Breaking News

कूच बिहार जिले के नशा मुक्ति केंद्र में नाबालिग की हत्या, इस तरह खुला राज़

कोलकाता  (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में कूचबिहार जिले के तूफानगंज में एक नशा मुक्ति केंद्र में एक नाबालिग लड़के की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इससे इलाके में तनाव है। मृतक की पहचान सैफुर अली (17) के रूप में हुई है।

केंद्र के अधिकारियों ने शुक्रवार को उसके परिवार के सदस्यों को फोन कर बताया था कि गंभीर हालत में उनके बेटे को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराने के लिए भेजा जा रहा है। बताया गया है कि अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घर वालों ने बेटे की हत्या की शिकायत शुक्रवार रात थाने में दर्ज कराई है। परिजनों का आरोप है कि उसके शरीर पर गंभीर चोट और जलाने के निशान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अली की पीट-पीटकर हत्या की गई है।

इस खबर के इलाके में फैलते ही स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साई भीड़ पुनर्वास (नशा मुक्ति) केंद्र पहुंचकर तोड़फोड़ की। स्थिति को नियंत्रण करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। परिजनों ने हादसे के लिए नशा मुक्ति केंद्र से जुड़े कुछ लोगों को जिम्मेदार बताया है। शनिवार सुबह नशा मुक्ति केंद्र के आसपास अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

Check Also

देवता-राक्षस नहीं, राजा और ऋषि के युद्ध में हुआ था ब्रह्मास्त्र का पहला प्रयोग,मची थी ऐसी तबाही

पौराणिक कथाओं के अनुसार हमारे देवी देवताओं के पास एक से बढ़कर एक कई दिव्यास्त्र …