मुरादाबाद (हि.स.)। थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली के मोहल्ला फतेह उल्लाह गंज निवासी मोहम्मद फारूक ने शनिवार को पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका बड़ा भाई अय्यूब कुरैशी कुवैत में रहकर नौकरी करता है। आरोप है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके भाई के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बना रखी है। वह इस फर्जी आईडी से भाई के पड़ोसी, दोस्तों, रिश्तेदारों आदि से से रुपये की मांग कर रहा है। आईडी पर स्टेट बैंक का खाता संख्या और आरोपित का नाम राजेंद्र लिखा है। मोहम्मद फारूक ने थाना पुलिस से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
Check Also
नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!
डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …