Breaking News

कुट्टू के आटे से बनी पकौड़ियां खाने से 65 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार, मचा हड़कंप

मुरादाबाद (हि.स.)। जिले के डिलारी और ठाकुरद्वारा में महाशिवरात्रि पर कुट्टू के आटे से बनी पकौड़ियां खाने से 65 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। डिलारी ब्लॉक के गांव दोराजपुर में एक ही परिवार के दो दर्जन से अधिक लोगों की हालात बीती रात्रि बिगड़ गई थी। जिन्हें आनन-फानन में शनिवार को निजी अस्पताल समेत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। जबकि कई लोगों की हालात अभी भी नाजुक बताई जा रही है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.कुलदीप सिंह ने बताया कि ठाकुरद्वारा ब्लॉक और डिलारी ब्लॉक के 65 लोग कट्टू के आटे की पकौड़ियां खाने से फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं। उनके मुताबिक सभी की हालत पहले से बेहतर है। 24 मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हैं, 2 मरीज सीएचसी ठाकुरद्वारा में भर्ती हैं। बाकी मरीजों का निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

उन्होंने कहा कि आटे के सैंपल की जांच के लिए अपर आयुक्त खाद को निर्देशित किया गया है। जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों ने बताया कि बीमार हुए लोगों ने महाशिवरात्रि के दिन कुट्टू के आटे की पकौड़ियां खाई थी। जिसे खाने के दो घंटे के बाद अचानक से सभी सदस्यों की हालत बिगड़ने लगी। उल्टियां शुरू हो गईं और यह सिलसिला रात भर जारी रहा। आज सुबह जब हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तब डिलारी सीएससी में भर्ती कराया गया। लेकिन वहां भी तबीयत में सुधार न होने की वजह से मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया।

ईएमओ सुरेंद्र पाल ने बताया की फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए लगभग 24 मरीज जिला अस्पताल में अब तक आ चुके हैं। ज्यादातर की स्थिति अभी सामान्य है। जबकि तीन मरीजों की हालत अभी भी खतरे में है। पहले इन मरीजों को डिलारी के सीएचसी में भर्ती कराया गया था। जबकि वहां हालत में सुधार न होने की वजह से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरेंद्र पाल ने फूड पॉइजनिंग का कारण भी बताया है। उन्होंने बताया कि यह मरीज फूड पॉइजनिंग का शिकार बैक्टीरिया और कुछ अन्य तरह के वायरस की वजह से भी हो सकते हैं।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …