Breaking News

कुख्यात सुंदर भाटी की 3.5 करोड़ की संपत्ति कुर्क, 5 जून को भेजा गया था आदेश पत्र

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में कुख्यात माफियाओं और उनके गिरोह के सदस्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई लगातार जारी है। आज इसी कड़ी में गौतम बुद्ध नगर की जेवर पुलिस ने कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी की दिल्ली में स्थित करीब साढ़े 3 करोड़ की सम्पति को कुर्क किया है। पुलिस कमिश्नर न्यायालय के आदेश पर यह कुर्की की कार्रवाई की गई है।

जिले में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है। कुख्यात बदमाशों के ग्रहों के द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई। संपत्तियों को पुलिस द्वारा कोर्ट किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को सुंदर भाटी की कोठी को कुर्क किया गया।

दरअसल, पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतम बुद्धनगर द्वारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट की तहत सुंदर भाटी की दिल्ली में स्थित संपत्ति को कुर्क करने का आदेश 21 मई 2023 को दिया गया था। इस आदेश के सापेक्ष पूर्वी दिल्ली में गीता कॉलोनी के जिलाधिकारी को प्रशासक नियुक्त करने के लिए 5 जून को आदेश पत्र भेजा गया था।

सुंदर भाटी की बेटी को दी गई जानकारी

इस आदेश में यह बताया गया था कि शशी गार्डन दिल्ली में स्थित यह कोठी कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी की है। गैंगस्टर सुंदर भाटी ने आपराधिक कृत्य से धन अर्जित कर इस संपत्ति को हासिल किया है। यह प्रॉपर्टी सुंदर भाटी के ही नाम है। सुंदर भाटी की पुत्री भी इस संपत्ति में प्रतिपक्षी है। उसको भी कुर्की और कार्रवाई की जानकारी दे दी गई है।

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने कोठी की कुर्की से पहले मुनादी कराई।

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने कोठी की कुर्की से पहले मुनादी कराई।

भाटी गैंग के 54 गुर्गों पर दर्ज हुआ था केस

जेवर पुलिस के द्वारा दिल्ली के शशि गार्डन में स्थित सुंदर भाटी की अचल सम्पत्ति 105 वर्ग गज, 4 मंजिला इमारत को कुर्क किया गया। इस कोठी की कीमत लगभग 3.5 करोड़ (साढे़ तीन करोड़) रुपये बताई जा रही है। जेवर पुलिस के द्वारा सुंदर भाटी की इस संपत्ति को सरकार के पक्ष में कुर्क किया गया है। गौरतलब है कि हिस्ट्रीशीटर अपराधी गैंग आईडी-11 के गैंग लीडर सुंदर भाटी सहित उसके गैंग के 54 सदस्यों पर 30 दिसम्बर 2019 को कासना थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। गौरतलब है कि सुंदर भाटी पर अब तक 47 मुकदमे दर्ज है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …