Breaking News

किसान आंदोलन के चलते गुरुवार से मुरादाबाद मंडल में संचालित 19 रेलगाड़ियां होंगी प्रभावित, अभी पढ़ें ये जरुरी खबर

 

मुरादाबाद  (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने बताया कि अम्बाला मण्डल के शंभू स्टेशन पर किसान आन्दोलन का रेल संचालन पर असर पड़ा है। उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन के कारण मुरादाबाद मण्डल में संचालित होने वाली 19 रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी। इसमें गुरुवार को चार रेलगाड़ियां निरस्त रहेंगी।

 

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने आगे बताया कि शंभू आंदोलन के चलते 24 अप्रैल को रेलगाड़ी संख्या 12237, 18103, 14617, 15653, 05005, 15653, 13151, 14673, 12317 गुरुवार को परिवर्तित मार्ग अंबाला कैंट, चंडीगढ़, न्यू मोरिंडा, सरहिंद, सानेहवाल, मार्ग द्वारा संचालित की गई। 25 अप्रैल गुरुवार को ट्रेन संख्या 12238, 13006, 13308, 14674 ,12358, 14612, 15652, 13152, 14618, 12470, 15006 को परिवर्तित मार्ग साहेवाल चंडीगढ़ अंबाला कैंट मार्ग द्वारा संचालित किया जाएगा।

 

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि दो ट्रेन शॉर्ट ओरिजिनेट रहेगी जिसमें रेलगाड़ी संख्या 14887 को गुरुवार को भटिंडा जंक्शन से संचालित की जाएगा, ट्रेन संख्या 15212 शुक्रवार को अंबाला कैंट से संचालित की जाएगी। दो ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी जिसमें रेलगाड़ी संख्या 15211 को आज अंबाला कैंट तक संचालित किया गया रेलगाड़ी संख्या 1488 को गुरुवार को भटिंडा तक संचालित किया जाएगा।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …