Breaking News

किशोर को बांधकर पीटने का सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, मामले चार को भेजा जेल

 

औरैया  (हि.स.)। जनपद के फफूंद नगर के मोहल्ला जोगियान बकरमण्डी में बीते बुधवार को एक मेडिकल स्टोर पर चोरी के आरोप में किशोर को पांच युवकों ने हाथ-पैर बांधकर मारपीट की। किशोर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुये पुलिस ने पीड़ित किशोर को डॉक्टरी परीक्षण करवाकर मारपीट करने वाले युवकों को शनिवार गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपितों को जेल भेजते हुए पुलिस ने कार्रवाई की।

 

फफूंद नगर के मोहल्ला जोगियान (बकरमण्डी) में मेडिकल स्टोर की दुकान है। दुकानदार ने कक्षा दो में पढ़ने वाले दस वर्षीय मोहल्ला ताहरपुर निवासी को दुकान की सफाई करने के लिए रखा था। बीते बुधवार को दुकान से एक मोबाइल चोरी हो गया। दुकान चालक को मोबाइल चोरी का पता चलने पर गुरुवार को उसने किशोर को बहाने से बुलवाया औऱ पच्चीस हजार रूपये चोरी करने का आरोप लगाते हुए उसके हाथ-पैर बाँधकर मारपीट की और इसका उन्होंने वीडियो भी बनाया।

पीड़ित बालक ने अपने घर घटना की जानकारी दी। इस बीच उसके साथ बांधकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसका पता चलते पर किशोर के पिता को जानकारी हुई। पिता ने थाने में दुकानदार सहित पांच आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी। सोशल मीडिया पर वायरल मारपीट करते दिख रहे आरोपितों पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। प्रकरण में पुलिस ने शनिवार को चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Check Also

अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर योगी सरकार का तोहफा, परिवहन निगम ने….

– परिवहन निगम ने वातानुकूलित जनरथ/शताब्दी सेवाओं के किराये में की लगभग 20 प्रतिशत तक …