Breaking News

किशोर को टक्कर मार कर भाग रहे ट्रक ने बाइक से पीछा कर रहे दो युवकों को रौंदा, मौत

मोहनलालगंज, लखनऊ ।गोसाईगंज के रसूलपुर गांव के पास पूर्वाचल एक्सप्रेस वे की साइड पटरी पर सोमवार की दोपहर टहल रहे किशोर को टक्कर मार कर भाग रहे ट्रक को पकड़ने के चक्कर में बाइक सवार दो युवको की जान चली गयी।दुर्घटना कर मौके से भागे ट्रक का पीछा कर युवको ने नगराम के बजगिहा पुल के पास ट्रक को ओवरटेक रोकने की कोशिश की तो चालक बाइक समेत दोनो को रौंदते हुये मौके से भाग निकला‌‌। दोनो युवको की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी।दुर्घटना के बाद कुछ दूर पर स्थित पेट्रोल पम्प किनारे ट्रक को खड़ा कर चालक मौके से भाग निकला।सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगराम पुलिस ने दोनो मृतको के शवो को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोसाईगंज के रसूलपुर आशिक अली गांव निवासी सत्यवान(16वर्ष)सोमवार की दोपहर पूर्वाचल एक्सप्रेस वे की साइड पटरी पर पैदल जा रहा था तभी अचानक से पीछे से आये ट्रक ने उसे टक्कर मार दी,जिसके बाद वो सड़क पर गिर गया,उक्त दुर्घटना कुछ दूर पर बाइक से खड़े महेन्द्र उर्फ लल्लू(20वर्ष) निवासी रसूलपुर व उसके साथी रीतेश(22वर्ष) निवासी मलौली ने देखी तो दुर्घटना कर भाग रहे ट्रक को पकड़ने के लिये बाइक से पीछा कर नगराम थाना क्षेत्र के बजगिहा पुल के पास बाइक आगे लाकर ट्रक को रोकने की कोशिश की लेकिन चालक ने ट्रक रोकने की बजाय दोनो को रौदते हुये मौके से भाग निकला।

दुर्घटना में महेन्द्र व रीतेश की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी।दुर्घटना के बाद कु़छ दूर पर स्थित एक पेट्रोल पम्प के किनारे ट्रक खड़ी कर चालक मौके से भाग निकला।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो मृतको के शवो को कब्जे में लेकर पंचानामा भरकर पीएम के लिये भेजने के साथ ही दुर्घटना करने वाले ट्रक को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश में जुटी में जुट गयी है। ट्रक की टक्कर से घायल सत्यवान का गंगागंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कर इलाज जारी है। नगराम इंस्पेक्टर विनोद तिवारी ने बताया मृतको के परिजनो की तहरीर पर ट्रक समेत अज्ञात चालक पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …