बरेली। किला थाना क्षेत्र के मिलक रोठा निवासी शहरीन (14) पुत्री कमरुद्दीन का गुरुवार को मिलक रोठा कब्रिस्तान से एसडीएम और पुलिस अफसरों की मौजूदगी में शव निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मृतका की बहन कमरीन ने बताया कि उनकी मां की 10 साल पहले मौत हो चुकी है। पिता शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर हैं। घर में वह, उनकी बहन शहरीन और एक भाई था। आर्थिक तंगी से परेशान होकर वह सहारनपुर में पैकिंग का कार्य करन चली गई। 10 जून को चचेरे भाई से मोबाइल पर सूचना मिली कि उसकी बहन शहरीन ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। समरीन ने बताया जब वह घर पहुंची तब तक परिवार और रिश्तेदारों ने उनके बहन के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया था। उन्होंने अज्ञात के खिलाफ बहन की हत्या का आरोप लगया। उन्होंने एसएसपी और डीएम से शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। अनुमति मिलने के बाद एसडीएम और पुलिस अफसर रोठा मिलक पहुंचे। यहां उनकी मौजूदगी में शव को कब्र से निकाला गया। वहीं इंस्पेक्टर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।