Breaking News

किराएदार बनकर आये अपराधियों ने युवक की गोलीमार की हत्या, एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

नवादा (हि. स.)। नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना इलाके में बुधवार की देर शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना वारिसलीगंज – खरांठ पथ पर चंडीपुर गांव के सामने ममता पेट्रोल पंप के समीप हुई। तीन की संख्या में रहे एक बाइक पर सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। गोली मारने के बाद हमलावर खरांट की ओर भाग निकले। मृतक युवक सौर पंचायत के चंडीपुर ग्रामीण राम प्रवेश सिंह का 24 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार हैं।

गोली लगाने के बाद घायल युवक को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए नालन्दा के विम्स पावापुरी ले जाया गया ।जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। बाद में ग्रामीण व परिजन शव को घटना स्थल के पास लाकर सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। सूचना मिलते ही वारिसलीगंज थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।

स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक गौतम किसी न्यायाधीश का वाहन चालक था। जो फिलहाल घर आया हुआ था। घटना की शाम ग्रामीण शिक्षक अरविंद सिंह ने गौतम को फोन कर अपने सड़क पर नवनिर्मित मकान को किसी व्यक्ति को किराया पर देने को ले दिखाने के लिए भेज था। मकान दिखाने के बाद किराए पर लेने पहुंचे तीन बाइक सवारों ने गौतम को सीने में गोलीमार दी और खरांठ के तरफ भाग निकला।

घटना स्थल पर पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि एवं पुलिस पहुंच चुकी है। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा घटना स्थल के पास सड़क पर युवक के शव को रखकर वारिसलीगंज – खरांठ पथ को जाम करने से आवागमन पूरी तरह से ठप है। संवाद प्रेषण तक उक्त पथ पर जाम लगा था। लोग अपराधियों की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग कर रहे हैं। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …