Breaking News

काशी रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में बच्ची का रक्तरंजित मिला शव, पुलिस छानबीन में जुटी

वाराणसी, (हि.स.)। काशी रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में मंगलवार को एक पांच साल की बच्ची का रक्तरंजित शव मिला। सूचना पर आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पूछताछ और शिनाख्त आदि की कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मूल रूप से चंदौली का रहने वाला एक वनवासी परिवार काशी स्टेशन के समीप रहकर किसी तरह गुजर बसर करता है। सोमवार की रात परिवार के लोग सड़क पर सोये हुए थे। सुबह सोकर उठे तो बच्ची को गायब देखकर उसकी खोजबीन शुरू की। इसी दौरान काशी स्टेशन के मालगोदाम के समीप स्थित झाड़ियों में शव मिलने की सूचना पर वहां पहुंचे तो मासूम का रक्तरंजित शव देख बिलखने लगे। आशंका जताई गई कि दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया गया। सूचना पाते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मिलकर छानबीन किया। पुलिस स्टेशन के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगाल रही है। पुलिस अफसरों के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बच्ची के मौत का कारण स्पष्ट हो जायेगा।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …