Breaking News

कालागढ़ बांध से 90 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा, कांठ के गांवों में घुसा रामगंगा का पानी

– एसडीएम कांठ ने बाढ़ चौकियों को दिए सतर्क रहने के निर्देश

मुरादाबाद, (हि.स.)। पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्र में भारी बारिश के कारण कालागढ़ बांध से 90 हजार क्यूसेक पानी रामगंगा नदी में छोड़ने के कारण गुरुवार रात्रि मुरादाबाद के कांठ तहसील के गांवों में रामगंगा का पानी भर गया है। इससे धान और गन्ने की फसल बर्बाद हो गई है। लगभग 7 गांवों में पानी भरने से ग्रामीण परेशान हैं।

एसडीएम कांठ नरेंद्र सिंह ने बाढ़ चौकियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। रामगंगा नदी के किनारे बसे ग्रामीणों को भी सचेत कर दिया गया है। आज रात्रि ग्राम दरियापुर, पाइंदापुर, रामसराय, सलेमपुर, फजलाबाद, गोपालपुर के रास्ते में पानी आ गया है, जिस कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रामगंगा नदी के किनारे बसे गांव के खेतों में पानी आने से गन्ने एवं धान की फसल चौपट हो गई है। पशुओं का चारा नष्ट हो गया है। नदी किनारे बसे ग्रामों के ग्रामीणों में बाढ़ न आ जाए, इसको लेकर दहशत है। दरियापुर में तो बच्चे स्कूल आने-जाने की स्थिति में नहीं हैं, क्योंकि स्कूल के सामने भी काफी गहरे तक पानी भरा हुआ है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …