Breaking News

कार सवार रईसजादे ने छीन लिया परिवार का इकलौता सहारा, आरोपी पकड़ से दूर

देर रात आइसक्रीम विक्रेता को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया था       

कार की चपेट में आया ई-रिक्शा चालक भी हुआ था गंभीर रूप से ट्रामा में भर्ती

 वीआईपी इलाके गौतमपल्ली में हुआ हादसा, मौके से कार छोड़ युवक-युवती भागे

लखनऊ। राजधानी के  गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र में मंगलवार देर रात 1090 चौराहे के पास एक बिगड़ैल रईसजादे ने ने इतनी तेज कार दौड़ाई की आइसक्रीम विक्रेता पहियों के नीचे आकर दम तोड़ गया और ई-रिक्शा चालक को टक्कर मारते हुए चालक अंदर मौजूद लोगों के साथ कार छोड़कर मौके से भाग निकला। पुलिस ने आनन-फानन घायल को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस कार सवार आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक, घटना रात करीब 2 बजे की है। बताया मूलत: अयोध्या कस्बा निवासी राजेंद्र यादव (32) जियामऊ में किराये के कमरे में रहता था। वह 1090 चौराहा के पास आइसक्रीम का ठेला लगाता था।

 पुलिस की जांच में सामने आया कि घटना वाली रात राजेंद्र पेट्रोल पंप के पास ठेला लगा था। इसी दौरान 1090 की तरफ से तेज रफ्तार कार पहुंची। चालक ने पेट्रोल पंप के पास अचानक ब्रेक मार दिये। इससे बेकाबू कार ने आइसक्रीम विक्रेता को रौंदने के बाद निलमथा निवासी ई-रिक्शा चालक पंकज को चपेट में ले लिया। हादसे से आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा होते ही कार के एयरबैग खुलने से कार चालक और महिला साथी की जान बच गई। फिलहाल, जब तक पुलिस पहुंची आरोपी चालक और महिला मौके से भाग निकले। एसीपी हजरतगंज अरविंद वर्मा ने बताया कार कब्जे में ली गई है। राजेंद्र के भाई के प्रार्थना-पत्र पर कार नंबर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। दोनों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही दोनों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

नशे में धुत थे कार सवार युवक-युवती

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के समय कार सवार युवक व युवती शराब के नशे में धुत थे। क्योंकि 1090 चौराहे की तरफ से तेज रफ्तार में कार को लहराते हुए आ रहे थे। इसके चलते अचानक ब्रेक लगने से कार घिसटते हुए कैंसर अस्पताल के पास तक पहुंच गई।

दो वर्ष से पत्नी के साथ रह रहे थे राजेंद्र

आइसक्रीम सेंटर जेपी यादव ने बताया कि दो वर्ष पहले राजेंद्र यहां आए थे। वह पत्नी और एक बेटे के साथ रह कर उनका ठेला लगाते थे। देर रात हादसे का शिकार हो गए। राजेंद्र को संभालने तक का मौका नहीं मिला।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …