Breaking News

काम की बात : लखनऊ-आलमनगर रेलखंड में 8 से 10 अप्रैल तक लिया जाएगा ब्लॉक, इतनी ट्रेनें होंगी प्रभावित

-वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग आदित्य गुप्ता ने दी जानकारी

मुरादाबाद (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मण्डल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग आदित्य गुप्ता ने बताया कि लखनऊ-आलमनगर रेलखंड में 8 अप्रैल से 10 अप्रैल तक मरम्मत एवं विकास कार्य हेतु ब्लॉक लिया जाएगा, जिस कारण मुरादाबाद मण्डल में संचालित होने वाली 13 गाड़ियां प्रभावित रहेंगी। इनमें 4 रेलगाड़ियां निरस्त रहेंगी, 2 ट्रेन डायवर्ट होकर चलेगी, 4 रेलगाड़ी रीशेड्यूल और 3 रेल गाड़ियां रेगुलेशन होकर चलेंगी।

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04356 (बालामऊ-लखनऊ) जेसीओ 8 अप्रैल को निरस्त रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 04319 (लखनऊ-शाहजहांपुर) जेसीओ 8 व 9 अप्रैल को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 04320 (शाहजहांपुर-लखनऊ) जेसीओ 9 और 10 अप्रैल को निरस्त रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 04355 (लखनऊ-बालामऊ) जेसीओ 10 अप्रैल को निरस्त रहेगी।

वहीं गाड़ी संख्या 13308 (फिरोजपुर कैंट-धनवाद) जेसीओ 7, 8 और 9 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग आलमनगर-ट्रांसपोर्ट नगर-उतरेटिया मार्ग द्वारा संचालित किया जाएगा, गाड़ी संख्या 13006 (अमृतसर-हावड़ा) जेसीओ 7, 8 और 9 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग आलमनगर-ट्रांसपोर्ट नगर-उतरेटिया मार्ग द्वारा संचालित किया जायेगा।

रेलगाड़ी संख्या 15904 (चंडीगढ़-डिब्रूगढ़) जेसीओ 7 अप्रैल को चंडीगढ़ से 180 मिनट विलम्ब से संचालित किया जाएगा, ट्रेन संख्या 22453 (लखनऊ-मेरठ शहर) जेसीओ 8 अप्रैल को लखनऊ से 45 मिनट, जेसीओ 9 अप्रैल को लखनऊ से 30 मिनट तथा जेसीओ 10 अप्रैल को लखनऊ से 70 मिनट विलम्ब से संचालित किया जायेगा, रेलगाड़ी संख्या 13151 (कोलकाता-जम्मूतवी ) जेसीओ 7 व 8 अप्रैल को 150 मिनट तथा जेसीओ 9 अप्रैल को 180 मिनट कोलकाता से विलम्ब से संचालित किया जायेगा, रेलगाड़ी संख्या 15623 (भगत की कोठी-कामख्या) जेसीओ 9 अप्रैल को 120 मिनट भगत की कोठी से विलम्ब से संचालित किया जायेगा।

रेलगाड़ी संख्या 22454 (मेरठ शहर-लखनऊ) जेसीओ 8 अप्रैल को मुरादाबाद मण्डल में संचालित मार्ग में 45 मिनट, जेसीओ 9 अप्रैल को 15 मिनट तथा जेसीओ 10 अप्रैल को 60 मिनट नियंत्रित कर संचालित किया जायेगा। गाड़ी संख्या 12332 (जम्मूतवी-हावड़ा) जेसीओ 7 अप्रैल को मुरादाबाद मण्डल में संचालित मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर संचालित किया जायेगा।

गाड़ी संख्या 15098 (जम्मूतवी-भागलपुर) जेसीओ 9 अप्रैल को मुरादाबाद मण्डल में संचालित मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर संचालित किया जायेगा।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …