Breaking News

काम की खबर : यात्रीगण पहले देखें ये सूची फिर करें यात्रा की तैयारी, कई ट्रेनें निरस्त, कइयो के बदले है मार्ग

गोरखपुर रेल मंडल रूट पर अगर आप यात्रा करने की सोच रहे हैं तो अपनी ट्रेन की स्थिति देखकर ही स्टेशन पहुंचे। इस मंडल में रेलवे ने मेगा ट्रैफिक ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है। इस वजह से इस रूट पर चलने वाली 100 से अधिक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इनमें 43 ट्रेन निरस्त रहेगी।

ट्रैफिक ब्लॉक के चलते बढ़ीं यात्रियों की मुश्किलें
वहीं, 11 परिवर्तित रूट से चलेगी तो कई बीच रास्ते में निरस्त की जाएगी। ट्रैफिक ब्लॉक 31 अगस्त से 5 सितंबर तक लिया जाएगा। रेलवे के ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से यात्रियों को मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। निरस्त रहने वाली मुख्य ट्रेन में ट्रेन संख्या 14010 आनंद विहार-बनमंखी एक्सप्रेस 2 और 4 सितंबर को निरस्त रहेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनल 3 व 5 सितंबर को, ट्रेन संख्या 15622 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस व ट्रेन संख्या 12492 जम्मूतवी-बरौनी जंक्शन एक सितंबर को निरस्त रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 15532 अमृतसर-सहरसा व ट्रेन संख्या 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस 4 सितंबर को निरस्त रहेगी। इसके अलावा अमृतसर-जयनगर-अमृतसर, गुवाहाटी स्पेशल, अमृतसर-कटिहार, गोरखपुर-नरकटियागंज, गोरखपुर-छपरा समेत कई ट्रेन निरस्त रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
ट्रेन संख्या 15708 अमृतसर-कटिहार 5 सितंबर तक वाया कानपुर सेंट्रल-बनारस-वाराणसी-गाजिपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलेगी। ट्रेन संख्या 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल परिवर्तित रूट कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा चलेगी। ट्रेन संख्या 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल वाया ऐशबाग-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-वाराणसी-जौनपुर-गाजिपुर सिटी-छपरा चलेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 15273 रक्सौल-आनंद विहार मार्ग में दो घंटे रुक कर चलेगी तो ट्रेन संख्या 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक घंटे। इसके अलावा काठगोदाम-हावड़ा मार्ग में दो घंटे रुक कर चलेगी। मुंबई से इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेन अपने गंतव्य स्टेशन तक नहीं चलेगी।

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव 2024: क्या सच साबित होगी अजित पवार की भविष्यवाणी, एग्जिट पोल लगा रहे…!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। जिसके बाद …