Breaking News

काम की खबर : भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित, कुछ ट्रेनें रद्द, कुछ आंशिक रद्द-देखें लिस्ट

अहमदाबाद  (हि.स.)। पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल में भरुच-अंकलेश्वर रेलखंड के मध्य ब्रिज सं. 502 पर सोमवार (18 सितंबर) को पानी का लेवल खतरे के निशान पर हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। मंगलवार (19 सितंबर) को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 01906 अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन देरी से चलने के कारण अपने निर्धारित समय 14:40 बजे के स्थान पर 16:40 बजे अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी।

ये ट्रेनें रद्द-

गाड़ी संख्या 20476, पुणे – बीकानेर एक्सप्रेस दिनांक 19.09.23 को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 22474, बान्द्रा टर्मिनस- बीकानेर एक्सप्रेस दिनांक 19.09.23 को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 20484, दादर – भगत की कोठी एक्सप्रेस दिनांक 19.09.23 को रद्द रहेगी।

ये ट्रेनें आंशिक रद्द-

गाड़ी संख्या 14707, बीकानेर-दादर एक्सप्रेस जो सोमवार, 18 सितंबर को बीकानेर से प्रस्थान की है वह रेलसेवा मेडता रोड तक संचालित की गई है। अर्थात् यह रेलसेवा मेडता रोड-दादर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 20475, बीकानेर- पुणे एक्सप्रेस जो सोमवार, 18 सितंबर को बीकानेर से प्रस्थान की है वह जोधपुर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जोधपुर-पुणे स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

Check Also

Vanvaas Box Office Collection : नाना पाटेकर-उत्कर्ष शर्मा की फिल्म को दर्शकों ने दिया ‘वनवास’, इन फिल्मों के सामने हुई ढेर !

अभिनेता नाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म …