Breaking News

कानपुर: 19 बेटियों के खाते में भेजी गई शादी अनुदान राशि, जानिए कैसे करें आवेदन

कानपुर (हि.स.)। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने कानपुर के विभिन्न विकास खण्ड क्षेत्र में रहने वाली जरूरतमंद परिवार की कुल 19 बेटियों की शादी अनुदान की धनराशि को जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद उनके खाते में भेज दी गई। प्रत्येक बेटी को बीस हजार की आर्थिक सहायता दी गई जो कुल 3 लाख 80 हजार की धनराशि भेजी गई।

यह जानकारी शुक्रवार को कानपुर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कोमिल द्विवेदी ने देते हुए बताया कि राज्य सरकार लगातार गरीब बेटियों की शादी के लिए दी जाने वाली बीस हजार आर्थिक सहायता मुहैया करा रही है।

मुख्यमंत्री शादी अनुदान योजना के तहत अन्य पिछड़ा वर्ग के परिवार की बेटियों की शादी के पूर्व या बाद में दी जा रही है। गुरुवार को जो धनराशि खातों में भेजी गई है, भेजी गई धनराशि में अल्पसंख्यक समाज को छोड़कर कानपुर के भीतरगांव विकासखंड में एक, बिकास खण्ड बिल्हौर में 02, चौबेपुर में 02, घाटमपुर में 02 और ककवन में 04, कल्याणपुर में 01, पतारा में 02 और शिवराजपुर में 03 और बिधनू विकास खण्ड की 02 गरीब बेटियों की शादी अनुदान की धनराशि सभी लाभार्थियों के खाते में जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद 23 नवम्बर को भेज दी गई। इस तरह कुल धनराशि 3 लाख 80 हजार (तीन लाख अस्सी हजार) रुपए का अनुदान दिया गया।

उन्होंने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग के गरीब परिवार की बेटियों के परिवार के सदस्यों ने आवेदन किया है, उसकी जांच पूरी होने और जिलाधिकारी के अनुमोदन मिलने के बाद ही धनराशि भेजी जाती है।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …