Breaking News

कानपुर : हत्या कर गंगा में फेंके गए युवक का शव बरामद, आरोपित भाई भेजा गया जेल

कानपुर,  (हि.स.)। बिल्हौर थाना क्षेत्र में चौदह दिन पूर्व हत्या करके गंगा में फेंके गए युवक का शव रविवार को पाया गया। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है। युवक की हत्या मामले में उसके भाई को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि बिल्हौर के नानामऊ गांव निवासी कल्लू पुत्र जगजीवन का शव रविवार को गंगा नदी में उतराता हुआ पाया गया। इस संबंध में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर उपनिरीक्षक शिवकुमार एवं उपनिरीक्षक जावेद सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकालने के बाद, उसकी पहचान कराने लगे। इसी बीच मृतक का बड़ा भाई मंगाली पहुंच गया और उसने पहचान किया कि शव उसके भाई का है। शव का पंचनामा करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।

विजय ढुल ने बताया कि 10 सितम्बर की रात जगजीवन के दो बेटो कल्लू व भूरा के बीच विवाद हुआ था। इस दौरान भूरा ने अपने भाई कल्लू की हत्या करके शव को गंगा नदी में फेंक दिया था। वारदात के दिन सूचना पर पुलिस पहुंची तो आरोपित भूरा को गिरफ्तार किया और तहरीर लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज करके, मृतक के शव की तलाश की जा रही थी। वहीं दूसरी तरफ आरोपित को न्यायालय में पेश करने के बाद जिला कारागार माती भेज दिया गया।

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव 2024: क्या सच साबित होगी अजित पवार की भविष्यवाणी, एग्जिट पोल लगा रहे…!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। जिसके बाद …