Breaking News

कानपुर से आई बड़ी खबर : क्रिकेट के विवाद में छात्र की गला घोंटकर हत्या, जाँच में जुटी पुलिस

कानपुर  (हि.स.)। घाटमपुर थाना क्षेत्र के चेराराती गांव में सोमवार को क्रिकेट खेलने के विवाद में हुई मारपीट के दौरान एक छात्र की मौत हो गई। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। परिवार का आरोप है कि किशोर की गला घोटकर हत्या कर दी गई।

घाटमपुर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने बताया कि घाटमपुर के चेराराती गांव निवासी सचिन 14 वर्ष और पड़ोसी हरगोविन्द से सोमवार को क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में सचिन का हरगोविन्द ने गला दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गई। सचिन की मौत के बाद परिवार के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस कहना है कि सचिन की गला दबाकर हत्या की गई है। परिवार के लोगों ने अभी तक तहरीर नहीं दी है। हालांकि मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

स्पा की आड़ में गन्दा काम , जब पुलिस ने मारा छापा तो. ..

-दो संचालिकाओं समेत छह लोग गिरफ्तार गाजियाबाद । थाना कौशाम्बी पुलिस ने रविवार की देर …