Breaking News

कानपुर :विद्युत विभाग ने चोरी पकड़ने के लिए उड़ाया ड्रोन, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान

कानपुर  (हि.स.)। लखनऊ के बाद अब कानपुर में बिजली विभाग ने बिजली चोरी पर लगाम लगाने के ड्रोन का प्रयोग करना शुरु कर दिया। इससे चोरी करने वालों में खलबली मच गई और टीम के साथ अभद्रता करते हुए धक्का मुक्की कर दी। इस पर कर्मचारियों ने आक्रोशित भीड़ से भागकर जान बचाई। मामले को लेकर विभाग के अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई की बात कही है।

विद्युत विभाग की ओर से बिजली चोरी और कटियाबाजों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ड्रोन कैमरे के जरिए उन पर निगरानी रखी जा रही है। राजधानी लखनऊ में इसके सफल ट्रायल के बाद कानपुर में भी केस्को की ओर से इसका प्रयोग किया जाने लगा।

शनिवार को पहले दिन कर्नलगंज थाना क्षेत्र के कंघी मोहाल इलाके में जब केस्को टीम के साथ स्थानीय पुलिस ड्रोन कैमरा उड़ाकर कटियाबाजों को चिन्हित करना शुरु किया तो इलाक़ाई लोगों ने केस्को की कार्रवाई का विरोध शुरु कर दिया। विरोध इस कदर बढ़ गया कि बिजली विभाग के कर्मियों के साथ धक्का मुक्की करते हुए जमकर अभद्रता की गई। यही नहीं गाली-गलौज करते हुए ड्रोन कैमरे को भी छीनने की कोशिश की गई। वहीं इलाक़ाई लोगों द्वारा की जा रही इस हरकत के बीच केस्को कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। ये सारी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस मामले को लेकर केस्को एमडी सैमुअल पाल ने कहा कि सरकारी काम में बाधा डालने वाले और मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

स्पा की आड़ में गन्दा काम , जब पुलिस ने मारा छापा तो. ..

-दो संचालिकाओं समेत छह लोग गिरफ्तार गाजियाबाद । थाना कौशाम्बी पुलिस ने रविवार की देर …