Breaking News

कानपुर: रक्षा बंधन पर्व के मद्देनजर आवागमन में परिवर्तन, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर

कानपुर, (हि.स.)। पुलिस कमिश्नरेट ने श्रावण मास के अंतिम सोमवार और रक्षा बंधन पर्व के मद्देनजर कानपुर जनपद से होकर गुजरने वाले भारी वाहनों के आवागमन में परिवर्तन किया है। यह परिवर्तन एक सितम्बर की रात तक लागू रहेगा।

पुलिस उपायुक्त यातायात रवीना त्यागी ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि मालवाहक वाहन जैसे ट्रक, ट्रेलर आदि जो उत्तर भारत, मध्य भारत, पश्चिम भारत तथा दक्षिणी भारत से पूर्वी तथा पूर्वी भारत के राज्यों पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, आसाम, उड़ीसा, सिक्किम, मेघालय, अरुणाचल, मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा आदि राज्यों को जाएंगे या जाना के लिए आवागमन में परिवर्तन किया गया है।

इसके साथ ही सभी कॉमर्शियल वाहन व दस चक्के अथवा उससे बड़े वाहन, ट्रेलर आदि जो दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू, मध्यप्रदेश, राजस्थान, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना आदि राज्यों की तरफ से आ रहे हैं और जिन्हें बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर के राज्यों सिक्किम, आसाम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा आदि को जाना है ये कानपुर से प्रयागराज, वाराणसी, बक्सर, पटना बाईपास से सोनपुर होते हुए जाएंगे।

दूसरे वैकल्पिक मार्ग कानपुर से चौडगरा-फतेहपुर, प्रयागराज, वाराणसी, भभुआ, सासाराम होते हुए आगे की ओर यात्रा करें।

कानपुर, उन्नाव-दही थाना क्षेत्र से रायबरेली- जगदीशपुर-पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे-आजमगढ़-बड़हलगंज-गोरखपुर होते हुए आगे की यात्रा कुशीनगर, गोपालगंज, मुज्जफरपुर होते हुए करें।

तीसरा विकल्प के रूप में कानपुर, चौडगरा-फतेहपुर, रायबरेली, जगदीशपुर-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे आजमगढ़-बड़हलगंज-गोरखपुर-कुशीनगर, गोपालगंज, होते हुए आगे की यात्रा NH-31 उत्तर बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर के लिये आगे की यात्रा करें।

दूसरा परिवर्तन

इसी तरह राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक आदि की ओर से झांसी होते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, पूर्वोत्तर के राज्यों सिक्किम, आसाम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश एवं त्रिपुरा की ओर जाने वाले वाहन झांसी से जालौन होते हुए, कानपुर देहात के भोगनीपुर चौराहा से घाटमपुर की ओर मुड़कर पुनः घाटमपुर, चौडगरा-फतेहपुर, प्रयागराज, वाराणसी, बक्सर, पटना बाईपास, सोनपुर होते हुए निकले। ऐसे वाहन घाटमपुर, चौडगरा-फतेहपुर, लालगंज-रायबरेली से जगदीशपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, आजमगढ़, बड़हलगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, गोपालगंज होते हुए आगे की जाय।

तीसरा परिवर्तन इस प्रकार

उन्होंने बताया कि सभी बड़े मालवाहक वाहन, बड़े ट्रक, ट्रेलर जो पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना आदि राज्यों से आ रहे हैं और जिन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश के बाराबंकी, अयोध्या, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, उत्तरी बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, छपरा, वैशाली, मधुबनी, खगरिया इत्यादि जनपदों को जाना है वे कानपुर नगर से प्रयागराज होते हुए जौनपुर, आजमगढ़ होते हुए जाने का कष्ट करें।

परिवर्तन से प्रभावित होगा उत्तर भारत का यातायात

रवीना त्यागी ने बताया कि उत्तर भारत के सभी प्रमुख शहरों दिल्ली, गाजियाबाद, चंडीगढ़, लुधियाना, जम्मू, देहरादून, जयपुर, अजमेर, अलवर, भोपाल, झांसी, आगरा, मथुरा, अलीगढ़ व कानपुर स्थित सभी ट्रासपोटों व इसी प्रकार से पूर्वोत्तर भारत एवं पूर्वी दक्षिणी भारत के सभी ट्रांसपोर्टरों से अनुरोध है कि वे व्यवस्था को अपने प्रचार-प्रसार के माध्यमों से अपनी संस्था के जरिये अधिक से अधिक ट्रांसपोर्टरों तक पहुंचे, जिससे कि गाड़ियों और उसके चालक परिचालक इत्यादि को समस्या का सामना न करना पड़ें। साथ ही जनजीवन की व्यवस्था बनी रहे, इस कार्यवाही को अपरिहार्य रूप से करवाये जाने की अपेक्षा आप सभी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से की जाती है।

आकस्मिक सेवाओं पर नहीं लागू होगा परिवर्तन

उन्होंने बताया कि आकस्मिक सेवाओं तथा अन्य आवश्यक सेवाओं में दूध, फल, सब्जी, डीजल, पेट्रोल आदि लखनऊ, बाराबंकी एवं उन्नाव जनपद को मुहैया कराने वाली गाड़ियां नियंत्रित एवं व्यवस्थित तरीके से पूर्व से निरंतर परिचालित हो रहे मार्ग से ही भेजी जायेगी, किन्तु इसके लिए उन्हें स्थान-स्थान पर नियंत्रित करते हुए नियंत्रित एवं व्यवस्थित तरीके से छोड़ा जाएगा, जिसके लिये ये मार्ग मे लगे पुलिसकर्मियों को आवश्यक सहयोग करना सुनिश्चित करेगें।

Check Also

Kundarki Election Result 2024 LIVE : 31 साल बाद टूटेगा कुंदरकी का किला…क्‍या खिलेगा कमल

नई दिल्‍ली : UP bypoll : यूपी की कुंदरकी विधानसभा सीट पर मतगणना जारी है और …