Breaking News

कानपुर में स्कूली वैन हादसा : यश के बाद निष्ठा ने भी त्यागे प्राण, समृद्धि पर खतरा बरकरार


-गुरुवार को अरौल थाना क्षेत्र के स्कूली वैन हादसे में घायल छात्रा ने पांचवे दिन मौत।

बिल्हौर, कानपुर। अरौल थाना अंतर्गत स्कूली वैन हादसे में यश तिवारी ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं आधा दर्जन से अधिक घायलों में अति गंभीर स्थिति के चलते हैलट में इलाज के दौरान सोमवार को एक छात्रा की मौत हो गई। सूचना से फिर क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में संशय गहरा रहा है। मामले की एफआईआर में आरोपित स्कूल प्रबंधक और प्रधानाचार्य तक अभी पुलिस के हाथ नही पहुंचे है।
अरौल के डॉ. जीपीआरडी विद्यालय की जूनियर ग्रेड शाखा डॉ. सोनेलाल पटेल एजुकेशन सेंटर की मानक विहीन वैन बीते गुरुवार को करीब 11 स्कूली छात्रों को घर छोड़ने जा रही थी। सरैयां दस्तम खां गांव के समीप तेज रफ्तार लोडर की टक्कर से वैन अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में घुस गई। इससे वैन के परखच्चे उड़ गए और एक छात्र यश तिवारी (13) पुत्र आलोक तिवारी निवासी आंकिन की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में करीब आठ घायल छात्रों में निष्ठा दीक्षित (08) पुत्री देवेंद्र व समृद्धि द्विवेदी (10) पुत्री सुबोध की स्थिति अति गंभीर होने के चलते उन्हें कानपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के चौथे रोज सोमवार को इलाज के दौरान हैलट में निष्ठा भी जिंदगी की जंग हार गई। वे हादसे के बाद से मरणासन्न अवस्था में थी। इसके चलते मां-बाप उसकी आवाज सुनने से भी महरूम रह गए। मृत्यु के बाद अस्पताल में कोहराम मच गया। गांव में भी सूचना से शोक की लहर दौड़ गई। इसके अलावा अभी समृद्धि की हालत नाजुक बनी है। रिजेंसी में उसका इलाज करा रहे चचाजात भाई अभिषेक द्विवेदी के मुताबिक वह अभी होश में नही आई है। वेंटिलेटर पर उसका इलाज हो रहा है। निष्ठा की मृत्यु का पता चलने पर भय व्याप्त है। वहीं यश के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामले का शुक्रवार को मुकदमा कर आरोपी वैन चालक हरिओम कटियार, लोडर चालक ऋषि कटियार व ट्रक चालक सरफराज को आवश्यक कार्रवाई के बाद शनिवार को जेल भेज दिया। स्कूल प्रबंध समिति के आरोपी प्रबंधक व प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी न होने से प्रशासनिक कार्रवाई पर सवाल खड़े हैं।

– स्कूल प्रबंधन की गिरफ्तारी के लिए जांच आख्या का इंतजार
बिल्हौर, कानपुर। हादसे की निष्पक्ष जांच के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार ने त्रिसदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया। इसमें एसडीएम बिल्हौर, बीएसए व आरटीओ के हाथ जांच की कमान आई। वहीं जांच टीम की कार्रवाई पर संशय बरकरार है। एसीपी अजय कुमार त्रिवेदी के मुताबिक स्कूल प्रबंध समिति के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जांच समिति की रिपोर्ट का इंतजार है। आला अधिकारियों के पाले में उन्होंने कार्रवाई की गेंद फेककर चुप्पी साध ली। इससे कहीं न कहीं रसूख के चलते प्रशासनिक व्यवस्था बेबस दिखाई दे रही है।

– वैन चालक चला रहा था मोबाइल, हादसे से पहले गाड़ी से कूदा
बिल्हौर, कानपुर। हादसे में संलिप्त वैन चालक हरिओम कटियार मोबाइल इस्तेमाल करते हुए वैन चला रहा था। उसके गांव हलपुरा के एक जानकार ने बताया कि वाहन चलाने में वह परिपक्व नही था। बच्चों को लेकर जाते समय हादसे के करीब पहुंचने पर वह मासूम बच्चों की जान जोखिम में डालकर अचानक गाड़ी से कूद गया। इसी वजह से वह छात्रों के अनुपात मामूली रूप से घायल होकर बच गया।

-घटना के बाद मानक पूरे कर रहा स्कूल प्रबंधन
बिल्हौर, कानपुर। अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल का विद्यालय हादसे के बाद से खामियों का आइना बना है। स्कूल में हादसे वाली वैन के अलावा बच्चों को लाने ले जाने के लिए लगभग आठ अन्य मानक विहीन वैन लगी थी। हादसे के बाद सुर्खियों में बना स्कूल अब तक अवकाश पर है। इससे इलाकाई लोगों में चर्चा है कि स्कूल प्रबंधन अपने राजनैतिक प्रभाव से अब मानक पूर्ण करते हुए कार्रवाई से बचने के प्रयास में लगा है।

– स्कूल प्रबंधक और प्रधानाचार्य के नाम पर पड़ा पर्दा
बिल्हौर, कानपुर। हादसे में बेटे यश तिवारी को खोने वाले पिता आलोक तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने तीनों वाहन चालक सहित स्कूल प्रबंधक व प्रधानाचार्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा तो दर्ज किया। लेकिन अब तक स्कूल प्रबंधक व प्रधानाचार्य के नाम से पर्दा नहीं उठाया है। जानकारी के मुताबिक स्कूल प्रबंधन समिति में अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल और उनके पारिवारिक अमन पटेल व पारुल पटेल आदि शामिल है। प्रधानाचार्य के तौर पर स्कूल में दीपा निगम कार्यभार देखती है।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …