उन्होंने बताया कि उप्र सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में पूर्व में 3940 लाभार्थियों की पेंशन स्वीकृत की गयी है। हालांकि वर्तमान में 1537 लाभार्थियों की और जिला स्तरीय समिति से पेंशन दिये जाने की प्रक्रिया पूरी हुई है।
कानपुर जिले के बिठूर शहरी क्षेत्र में 03, घाटमपुर शहरी क्षेत्र में 06, कानपुर नगर शहरी क्षेत्र में 422, विकास खण्ड भीतरगांव में 178, विकास खण्ड बिल्हौर में 96, विकास खण्ड चौबेपुर में 61, विकास खण्ड घाटमपुर में 221, विकास खण्ड ककवन में 22, विकास खण्ड कल्यानपुर में 64, विकास खण्ड पतारा में 49, विकास खण्ड सरसौल में 93, विकास खण्ड शिवराजपुर में 236, विकास खण्ड विधनू में 86, कुल योग-1537 आवेदक स्वीकृत हुए हैं।
उन्होंने बताया कि उक्त लाभार्थियों को उनके एन.पी.सी.आई/आधार मैप्ड बैंक खाते में उप्र के निदेशालय समाज कल्याण लखनऊ से बैंक खाते में पेंशन धनराशि भेजी जाएगी।