Breaking News

कानपुर में बड़ा हादसा : कार की टक्कर से तीन महिलाओं की मौत, दो घायल

कानपुर (हि.स.)। महाराजपुर थाना क्षेत्र में हाथीपुर फ्लाईओवर के समीप बेकाबू कार की टक्कर से तीन महिलाओं की मौत हो गई और एक बच्ची समेत दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी एस.के.सिंह ने बताया कि महाराजपुर थाने के समीप हाथीपुर फ्लाईओवर के समीप मंगलवार रात सड़क पार करते समय एक कार ने महिलाओं को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि तीन महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक महिला और एक बच्ची घायल हो गए। हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और सभी को उपचार के लिए तत्काल हैलट अस्पताल ले गई। जहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। बच्ची की हालत ठीक बताई जा रही है। मामला एक्सीडेंट का है। इस संबंध में मृतकों के परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …