Breaking News

कानपुर में दरिंदगी : FB पर दोस्ती, फिर लूटी आबरू… अश्लील वीडियो बनाकर हड़प लिए…

 
कानपुर: कानपुर के थाना नवाबगंज के अंतर्गत फेसबुक पर युवती से दोस्त के बाद दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है। पीड़िता ने थाने में तहरीर देते हुए एक युवक पर उसकी अश्लील फोटो वीडियो बना प्रसारित करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
इस साथ ही पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि युवक ने उसका गर्भपात कराकर 14.50 लाख रुपये भी हड़प लिए है। वही पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताते चले कि नवाबगंज निवासी युवती ने बताया कि पांच साल पहले फेसबुक के माध्यम से सुखऊपुरवा निवासी वीरेन्द्र पाल से दोस्ती हुई थी। इस दौरान वह घर आने लगा। परिजनों की गैरमौजूदगी में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर आरोपित ने दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर उसे प्रसारित करने की धमकी दी। इस दौरान जब मैंने अपने घर वालों को बताया तो उन्होंने वीरेंद्र की परिजनों से बातचीत तो वीरेंद्र के परिजनों ने शादी कराने का आश्वासन दिया लेकिन बाद में मुकर गए।
वही नवाबगंज थाना प्रभारी रोहित तिवारी ने बताया मुकदमा दर्जकर कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …