Breaking News

कानपुर में इंसानियत हुई शर्मसार : उधार वापस मांगने पर भाई ने बहन को मार डाला

कानपुर। साढ़ में रुपए मांगने से गुस्साए भाई ने बहन की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बुआ को गोली मारते देख भतीजे ने पिता के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को भीतरगांव सीएचसी पहुंचाया, जहां डाक्टर ने बहन को मृत घोषित कर दिया। पिता और भाई का उपचार किया हैं। साढ़ पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

साढ़ थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर गांव निवासी सतीश चंद्र शुक्ला ने बताया कि उनके चार बेटे रितेश, अभिषेक, श्रवण और ब्रजेश है। रितेश और अभिषेक जयपुर में रहकर नौकरी करते हैं, जबकि मंजुला वाजपेई और शालिनी उर्फ निधि का विवाह हो चुका है। सतीश ने बताया कि उनकी बेटी शालिनी के पति की कुछ दिन पहले ट्रेन एक्सीडेंट में मौत हो गई है। शालिनी 18 वर्षीय बेटी राशि के साथ दो दिन पहले ही गांव आई थी। शालिनी ने मंगलवार दोपहर में अपने भाई ब्रजेश से उधार दिए दो लाख रुपए वापस मांगे तो ब्रजेश गुस्साकर चला गया। शाम को ब्रजेश वापस आया तो बहन शालिनी ने फिर तगादा किया। इसके बाद आगबबूला ब्रजेश ने बहन शालिनी कट्टे से फायर झोंक दिया। बहन को गोली लगने की सूचना पर पहुंचे भाई श्रवण का ब्रजेश से विवाद होने लगा, जिसपर ब्रजेश के नाबालिग बेटे ने कुल्हाड़ी उठाकर श्रवण के सिर पर मार दी।

जानकारी मिलते मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से भीतरगांव सीएचसी पहुंचाया, जहां डाक्टर ने शालिनी उर्फ निधि को मृत घोषित कर दिया। श्रवण और ब्रजेश को प्रथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। पुलिस ने ब्रजेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव 2024: क्या सच साबित होगी अजित पवार की भविष्यवाणी, एग्जिट पोल लगा रहे…!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। जिसके बाद …