Breaking News

कानपुर: महिला की हत्या का खुलासा, दत्तक पुत्र गिरफतार

कानपुर । बिल्हौर थाने की पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बुधवार को मृतिका के दत्तक पुत्र को अलियापुर चौराहे के समीप से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने हत्या में प्रयुक्त औजार भी बरामद किया। आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित बिल्हौर थाना क्षेत्र के गड़रानी गांव निवासी शैलेन्द्र कुमार पाल पुत्र हुकुमलाल पाल है।

उल्लेखनीय है कि 11 नवम्बर को अरौल थाना क्षेत्र के गिलवंट अमीनाबाद गांव निवासी राकेशबाबू ने थाने में तहरीर देकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था और आशंका जताई थी कि उसकी बहन की हत्या में मृतिका के दत्तक पुत्र का हाथ हो सकता है। पुलिस टीम को जांच के दौरान आरोपित के खिलाफ साक्ष्य मिले गया। जिसके बाद पुलिस टीम ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर शैलेन्द्र कुमार पाल को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का राड बरामद किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते जेल भेज दिया।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …