Breaking News

कानपुर : फर्जी आयकर अधिकारी गिरफ्तार, इस तरह खुली पोल

कानपुर (हि.स.)। रावतपुर थाना क्षेत्र में मस्वानपुर चौराहे के पास बुधवार रात वाहन चेकिंग के दौरान खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस विधिक कार्रवाई करते हुए उसे गुरुवार को न्यायालय में पेश करेगी।

सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि रावतपुर थाने की पुलिस मस्वानपुर चौराहे के पास बुधवार रात वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी आयकर विभाग लिखी हुई गाड़ी को रोका। उसके चालक ने आयकर विभाग में कार्यरत कर्मचारी बताया तो पुलिस ने उस युवक की आईडी देख उसकी छानबीन की तो पता चला कि उस नाम का कोई व्यक्ति आयकर विभाग में कार्यरत नहीं है, वह फर्जी है। इसके बाद आरोपित के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करके गुरुवार को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …