Breaking News

कानपुर : पिछड़ा वर्ग की गरीब बेटियों की शादी अनुदान में अब तक 43 का हुआ चयन

कानपुर, (हि.स.)। योगी सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना के तहत कानपुर नगर जिले के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में 859 गरीब बेटियों की शादी में बीस-बीस हजार शादी अनुदान देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। हालांकि अभी तक 43 गरीब परिवारों की पात्र बेटियों का चयन हुआ है। यह जानकारी सोमवार को जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कोमिल द्विवेदी ने दी।

उन्होंने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना के तहत 43 गरीब परिवारों की बेटियों का चयन किया गया है। हालांकि 19 गरीब परिवारों की बेटियों के खाते में 20-20 हजार रुपये की धनराशि भेजी जा चुकी है। शेष अन्य 24 के खाते में अतिशीघ्र अनुदान राशि भेजा जाएगा।

कोमिल द्विवेदी ने बताया कि जिले के नरवल तहसील की दो, सदर की एक, घाटमपुर में दो एवं बिल्हौर की 13 बेटियां शामिल है। जिनके खाते में शादी अनुदान की धनराशि भेज दी गई। जबकि अन्य शेष पात्र लाभार्थियों के खातों में भी दी जाएगी। जिन्हें लाभ दिया गया है उनका जिलाधिकारी से अनुमोदन मिलने के बाद दिया गया।

शासन ने जनपद में अन्य पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए एक करोड़ 71 लाख का बजट जारी किया है। जैसे-जैसे पात्र लाभार्थियों का चयन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, उनके खाते में अनुदान की धनराशि दी जाएगी।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …