Breaking News

कानपुर: छात्रा से दुष्कर्म व अश्लील विडियो बनाने वाले आरोपित दोनों कोचिंग शिक्षक गिरफ्तार

 

कानपुर )। कल्याणपुर थाना की पुलिस टीम ने नीट की तैयारी करने वाली छात्रा से दुष्कर्म एवं अश्लील विडियो बनाने के मामले में शनिवार को एमराल्ड टावर कंपनी बाग के पास से दोनों आरोपित कोचिंग शिक्षकों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।

 

सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रतापगढ़ जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित बाबागंज निवासी साहिल सिद्दीकी, जो वर्तमान में कल्याणपुर थाना क्षेत्र गोवा गार्डेन के पांचवीं मंजिल पर किराये पर रहकर कोचिंग में पढ़ाता था। दूसरा आरोपित कानपुर नगर के बर्रा थाना क्षेत्र निवासी विकास पोरवाल पुत्र स्वर्गीय बेटा लाल पोरवाल है।

 

उल्लेखनीय है कि पीड़िता कानपुर नगर में रहकर आई एंड आई कोचिंग सेन्टर में नीट की परीक्षा की तैयारी कर रही थी।

 

साहिल सिद्दीकी पीड़ित को जीव विज्ञान एवं विकास पोरवाल रसायन विज्ञान पढ़ाते थे। आराेप है कि साहिल सिद्दीकी पीड़िता को स्टूडेंट पार्टी के नाम पर मकड़ी खेड़ा स्थित फ्लैट पर बुलाकर नशा कराके उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील विडियो बना ली। साहिल सिद्दीकी पीड़िता को अश्लील वीडियो का हवाला देते हुए लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। सिद्दीकी के सहयोग से दूसरा आरोपित कोचिंग शिक्षक विकास पोरवाल ने भी डर व भय का फायदा उठाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता की तहरीर पर कल्याणपुर थाने की पुलिस टीम ने पास्को एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी। गठित दो टीमें गिरफ्तारी के लिए दबिश देने लगी और दोनों आराेपिताें काे गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।

Check Also

नए आपराधिक कानूनों के मद्देनजर चलाये प्रशिक्षण कार्यक्रम : योगी

लखनऊ (ईएमएस)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुलाई-2024 से लागू तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी …