Breaking News

कानपुर : चौकन्ना रहेंगे तो जच्चा-बच्चा की जिंदगी सुरक्षित रहेगी, खबर पढ़कर लीजिये पूरी जानकारी

सीएमओ आफिस व स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस

कानपुर। शासन के निर्देश पर शुक्रवार को जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जिला अस्पताल के सीएमओ आफिस में हुआ। इसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आलोक रंजन ने प्रसव पूर्व होने वाली सभी जांचों की जरूरत पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि गर्भावस्था के दौरान गर्भवती को सबसे ज्यादा सचेत रहने की आवश्यकता होती है। गर्भावस्था को हल्के में लेना मातृ और शिशु की जान जोखिम में डाल सकता है। इस जोख़िम को कम करने में प्रसव पूर्व (एएनसी) जांच बहुत अहम भूमिका निभाती है। गर्भवती और उनके परिजनों को प्रसव पूर्व सभी जांचों के महत्व को समझना चाहिए। इससे प्रसव के समय होने वाले खतरों के बारे में तो पता चलता ही है, साथ ही समय रहते चिकित्सकों व परिवार के सदस्यों के द्वारा इन खतरों का निराकरण किया जा सकता है।

जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. रूचि जैन ने कहा कि प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) के महत्व को गर्भवती और उनके परिजनों को समझना जरूरी है। गर्भवती होने की पुष्टि के बाद महिला को संबन्धित केंद्र पर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर पहली एएनसी जरूर करानी चाहिए। इस समय उसको पहला टीटी का टीका भी लगता है। वही चार-पांच माह में दूसरी सम्पूर्ण जांच जरूर कराएं और प्रसव के पहले सात-आठ माह में तीसरी सम्पूर्ण जांच जरूर कराएं। इन जांचों के जरिये गर्भावस्था के ख़तरे जैसे खून की कमी होना, मधुमेह की शिकायत, बच्चे की स्थिति के बारें में पता चलता है, जिसका समय रहते निस्तारण करना जरूरी है। वही अंतिम जांच में पता चल जाता है कि बच्चा सामान्य होगा या ऑपरेशन से, जिससे कि परिवार वाले पहले से ही प्रसव केंद्र चयनित कर लें, ताकि प्रसव के समय किसी प्रकार की समस्या न हो।

 

प्रसव के आंकड़े

स्वास्थ्य विभाग से मिले आकड़ों के अनुसार अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 तक कुल 48539 प्रसव जनपद में हुए हैं, जिनमें 30914 प्रसव सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर हुए हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …