Breaking News

कानपुर : घरेलू कलह में व्यक्ति ने पत्नी काे माैत के घाट उतारा, सास को किया घायल

कानपुर  (हि.स.)। अरौल थाना क्षेत्र के हिन्दूपुर गांव में सोमवार को घरेलू कलह की वजह से एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और बेटी की जान बचाने के लिए आगे आई सास को घायल कर दिया। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करके विधिक कार्रवाई की।

अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि अरवल थाना क्षेत्र के हिन्दूपुर गांव निवासी कौशल किशोर कटियार ने घरेलू कलह की वजह से अपनी पत्नी मनोरमा और सास को धारदार हथियार से हमला करके घायल कर दिया। वारदात के बाद दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान मनोरमा कटियार की मौत हो गई। जबकि मृतिका मनोरमा की मां का उपचार कराया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित कौशल किशोर कटियार को गिरफ्तार करके थाने ले गई और परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई कर रही है।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …