Breaking News

कानपुर : इरफान सोलंकी की खास राजदार है नूरी शौकत, इस तरह खुला राज़

– नूरी ने बनवाया था इरफान का फर्जी आधार कार्ड

कानपुर। प्रवर्तन निदेशालय ने इरफान के ठिकानों पर छापेमारी के साथ-साथ उसके साझेदार हाजी वसी और सपा नेत्री नूरी शौकत का घर भी खंगाला है। नूरी शौकत ने इरफान से नजदीकियों के बाद ही शोहरत कमाई थी। इरफान यदि फर्जी आधार कार्ड बनवाने के मामले में उलझे हैं तो इसके पीछे भी नूरी शौकत का हाथ है।

किसी वक्त समाजवादी पार्टी में सामान्य कार्यकर्ता की हैसियत से पहचान रखने वाली नूरी शौकत अपने पिता शौकत अली के जरिए इरफान सोलंकी के करीब पहुंची तो देखते-देखते विधायक की किचेन कैबिनेट में शामिल हो गई। नसीम और इरफान के साथ उसके रिश्ते घर-परिवार जैसे हो गए। इरफान भी नूरी की सलाह-मशविरा को अहमियत देते थे। इसी का खामियाजा है कि आगजनी कांड के बाद इरफान अंडरग्राउंड हुए तो नूरी ने शहर से बाहर भागने का मशविरा दिया। सवाल आया कि टिकट कराएंगे तो पुलिस को भनक लग जाएगी। इसके जवाब में नूरी शौकत ने इरफान की फोटो लगाकर किसी अन्य नाम से फर्जी आधारकार्ड बनवा दिया। इसी आधारकार्ड पर एयर टिकट बुक किया गया और इरफान फरार हो गए। बाद में पोल खुली तो 02 दिसंबर 2022 को इरफान ने कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड के सामने आत्म-समर्पण कर दिया।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …