Breaking News

कानपुर: इंजीनियर पति समेत 7 के खिलाफ दर्ज हुआ दहेज हत्या का मुकदमा

कानपुर  (हि.स.)। किदवाई नगर थाना क्षेत्र के साकेत नगर में मंगलवार को एक विवाहिता की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने मायके वालों की तहरीर पर इंजीनियर पति समेत 7 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस उपायुक्त अंकिता शर्मा ने बताया कि उन्नाव जनपद के भगवान खेड़ा निवासी भारत लाल मिश्रा ने अपनी 28 वर्षीय बेटी लिटिल मिश्रा की शादी 26 जून 2023 को कानपुर के किदवई नगर थाना क्षेत्र के साकेत नगर निवासी उदय मिश्रा के साथ की थी। उदय बेंगलुरु में इंजीनियर है। मंगलवार को दिन में लिटिल मिश्रा की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। उसकी मौत की सूचना पर मायके वाले पहुंचे और दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति समेत 7 लोगों के खिलाफ तहरीर दी। इस संबंध में स्थानीय थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Check Also

वाराणसी और गोरखपुर की तर्ज पर संभल और बुलन्दशहर में भी बनेंगे इंटीग्रेटेड कलेक्ट्रेट कॉम्प्लेक्स: मुख्यमंत्री

आम आदमी की सुविधा के दृष्टिगत जिलों/मंडलों में प्रशासनिक कार्यालयों के लिए इंटीग्रेटेड कॉम्प्लेक्स के …