मेरठ, (हि.स.)। जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर बुधवार को कई स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग समेत सभी प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे, हाईमास्ट लाईट लगाने के निर्देश दिए। कांवड़ यात्रा के दौरान सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी।
जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बुधवार को कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित संपन्न कराने के लिए गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग, रजवाह कांवड मार्ग, कल्याणपुर-पुरामहादेव मंदिर कांवड मार्ग का निरीक्षण किया। संपूर्ण कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करके जिलाधिकारी ने कहा कि गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग पर प्रमुख स्थानों तथा क्रासिंग पर सीसीटीवी कैमरे, हाईमास्ट लाईट लगाई जाए। पटरी पर बने पुल को कवर्ड किया जाए और रेलिंग को ठीक कराया जाए। स्नान करने वाले घाटों को चिन्हित करके गोताखोर, बैरिकेंडिंग सहित सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए जाए।
उन्होंने कहा कि पटरी के किनारे लगने वाले शिविरों को सड़क मार्ग से थोड़ा हटकर लगाया जाए। शिविर संचालकों के साथ बैठक करके शिविर लगाने की अनुमति आदि कार्यवाही की जाए। संपूर्ण कांवड़ मार्ग पर विद्युत पोल, ट्रांसफार्मर को कवर्ड किया जाए। क्षतिग्रस्त पोल व विद्युत तारों को समय से ठीक कराया जाए। पंचायत राज एवं सिंचाई विभाग अपने क्षेत्र में पटरी की साफ-सफाई, झाड़ियों की सफाई आदि कार्यों को पूरा कराए। कांवड़ यात्रा मार्ग पर रोड की मरम्मत, पेंचवर्क तत्काल किया जाए। प्रमुख स्थलों पर कांवड़ियों के बैठने, स्वच्छ पेयजल, शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था हो। महिला कांवड़ियों के लिए व्यवस्था की जाए। पूरे कांवड़ मार्ग पर सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, एसडीएम सदर ओजस्वी राज, एसडीएम सरधना जागृति अवस्थी, प्रशिक्षु आईएएस गामिनी सिंघला, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन, जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।