Breaking News

कांवड़ मेले के मद्देनजर इन 6 पैसेंजर ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

-उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने दी जानकारी

मुरादाबाद  (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने रविवार का बताया कि सावन मास में 22 जुलाई से 20 अगस्त के बीच कांवड़ मेले के लिए मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली 6 पैसेंजर ट्रेनों में अतिरिक्त अनारक्षित कोच जोड़े जाएंगे।

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04360-04359 ऋषिकेश-चंदौसी-ऋषिकेश पैसेंजर में तीन कोच, ट्रेन संख्या 04376-04375 बरेली-अलीगढ़-बरेली पैसेंजर में दो कोच, 04378-04377 बरेली-अलीगढ़-बरेली पैसेंजर में दो कोच जोड़े जाएंगे। इसके अलावा 04334-04333 गजरौला-नजीबाबाद-गजरौला पैसेंजर में एक कोच, 04393-043 94 गजरौला अलीगढ़-गजरौला पैसेंजर में एक कोच और 04358-04357 नजीबाबाद-मुरादाबाद-नजीबाबाद पैसेंजर में एक कोच जोड़ा जाएगा।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल में मुरादाबाद और आसपास के स्टेशनों से हरिद्वार, ऋषिकेश, गढ़मुक्तेश्वर, राजघाट जाने वाले यात्री काफी संख्या में रहते हैं। उनके लिहाज से यह व्यवस्था की गई है। जरूरत पड़ने पर कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव गंगा घाट वाले स्टेशनों पर दिए जा सकते हैं। एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़े जा सकते हैं।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …