नई दिल्ली (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने अपने संगठन में व्यापक स्तर पर फेरबदल किया है। पार्टी ने प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश के प्रभारी महासचिव की जिम्मेदारी से मुक्त कर यह जिम्मेदारी पार्टी नेता अविनाश पाण्डेय को सौंपा है।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को एक पत्र जारी कर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी नेता अविनाश पाण्डेय को उत्तर प्रदेश का प्रभारी महासचिव बनाया है।
वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया है। मुकुल वासनिक को गुजरात, जितेंद्र सिंह को असम और मध्य प्रदेश दो राज्य, रणदीप सिंह सुरजेवाला को कर्नाटक, दीप बाबरिया को दिल्ली और हरियाणा, कुमारी सैलजा को उत्तराखंड का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश को संगठन में कम्यूनिकेशन देखने का जिम्मा दिया है जबकि केसी वेणुगोपाल संगठन का काम देखते रहेंगे।