Breaking News

कांग्रेस की पहली सूची 15 को, जानिए कितने प्रत्याशियों के नाम हुए फाइनल

पितृपक्ष के बाद आयेगी सूची

भोपाल (ईएमएस) । चुनाव आयोग द्वारा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तिथियां घोशित कर दी गईं हैं। इसी के साथ कांग्रेस अपने पार्टी प्रत्याशियों की पहली सूची 15 अक्टूबर को जारी करने जा रही है। इसमें कांग्रेस के कद्दाबर नेताओं समेत पूर्व म़ंत्री और अनेक दफा के जीते हुए विधायकों के नाम शामिल होंगे। सूत्रों का कहना है कि नामों को लेकर बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं और अधिकांश नामों पर पूर्ण सहमति बन चुकी है, ऐसे में सूची भी तैयार ही है, बस इसे जारी करने का इंतजार है। सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस की पहली सूची 15 अक्टूबर को ही जारी की जाएगी।

दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मध्य प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, पीसीसी चीफ कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और आदिवासी नेता व विधायक ओमकार सिंह मरकाम की मौजूदगी में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शनिवार को हो चुकी है। इसमें करीब 100 नामों पर सहमति दर्ज की गई। इन नामों में जीती हुई सीटों के साथ ही कद्दावर नेताओं के सिंगल नाम वाली सीटें शामिल हैं।

मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बैठक उपरांत कहा था कि अभी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई है और इसमें ज्यादातर प्रत्याषियों के नामों पर विस्तार से चर्चा की गई है। अंतिम फैसला होना अभी बाकी है। संभव हुआ तो अगले सप्ताह तक सूची जारी करने का फैसला भी ले लिया जाएगा। इस पर सूत्रों का कहना है कि करीब 100 नामों पर मुहर लगा दी गई है और यह सूची पितृपक्ष के बाद 15 अक्टूबर को जारी कर दी जाएगी।

Check Also

Vanvaas Box Office Collection : नाना पाटेकर-उत्कर्ष शर्मा की फिल्म को दर्शकों ने दिया ‘वनवास’, इन फिल्मों के सामने हुई ढेर !

अभिनेता नाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म …