Breaking News

कहीं कांग्रेस को अँधेरे में तो नहीं रख रहे पवार ?

पवार-अडानी की बार-बार मुलाकात से कांग्रेस नाराज ?

मुंबई, (ईएमएस)। गुजरात के अहमदाबाद में एक कार्यक्रम में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और उद्योगपति गौतम अडानी के एक साथ आने से कांग्रेस में नाराजगी है. सूत्रों की मानें तो पवार के रुख से महाराष्ट्र में कांग्रेस नेताओं में गहरी नाराजगी देखी जा रही है. लेकिन अभी कोई खुलकर कुछ बोलने को तैयार नहीं है. दरअसल एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी और इंडिया अलायंस अडानी के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं, वहीं कांग्रेस में एक राय यह भी है कि अडानी के साथ पवार की मुलाकात इंडिया अलायंस के लिए सिरदर्द बन रही है. आपको बता दें कि शरद पवार बीते 23 सितंबर को अहमदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद उद्योगपति गौतम अडानी के कार्यालय और आवास पर गये. हिंडनबर्ग द्वारा अरबपति गौतम अडानी पर लगाये गये आरोपों की जेपीसी से जांच कराने की विपक्षी दलों की मांग को पवार द्वारा ख़ारिज करने और फिर इस साल 20 अप्रैल को अडानी द्वारा मुंबई आकर पवार के घर सिल्वर ओक जाकर उनसे मिलने को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. फिर इसके बाद 2 जून को फिर मुंबई में अडानी ने पवार से मुलाकात की. ये मुलाकात आधे घंटे की रही. और अब अहमदाबाद में मुलाकात ने राजनीति गर्मा दी है.

पवार के इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. चर्चा तो ये भी है कि कहीं कांग्रेस को अँधेरे में तो नहीं रख रहे हैं शरद पवार ? बहरहाल इतना तो तय है कि पवार और अडानी की बार-बार मुलाकात से कांग्रेस भी असहज दिख रही है.

Check Also

Kundarki Election Result 2024 LIVE : 31 साल बाद टूटेगा कुंदरकी का किला…क्‍या खिलेगा कमल

नई दिल्‍ली : UP bypoll : यूपी की कुंदरकी विधानसभा सीट पर मतगणना जारी है और …