(डूंगरपुर)। डूंगरपुर में पिता से हुए झगड़े के बाद नाराजगी का बदला लेने के लिए कलयुगी बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। और आरोपी ने घर में ही गड्ढा खोदकर शव को भी दफना दिया। घर से बदबू आने पर भाईयों ने गड्ढे की खुदाई करवाई तो पिता का शव देखकर चौंक गए। घटना डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना इलाके के बलवाड़ा सामीतेड फला गांव की है।
डूंगरपुर डीएसपी राजकुमार राजोरा ने जानकारी देते हुए बताया हत्या के मामले में आरोपी के भाई प्रकाश बरंडा (28) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी मां के साथ अहमदाबाद में रहकर मजदूरी करता है। उसके पिता राजेंग बरंडा (60) उसके बड़े भाई चुन्नीलाल (30) के साथ अलग घर में रहते थे। चुन्नीलाल मजदूर और खेती करता है। 18 मार्च के बाद से किसी ने उसके पिता राजेंग को नहीं देखा था। जिसकी सूचना मिलने पर वो और उसकी मां अहमदाबाद से बलवाडा स्थित चुन्नीलाल के घर पहुंचे और उसके भाई चुन्नीलाल से पिता के बारे में पूछताछ की, जिसके बाद उसने पिता से झगड़ा होने से नाराज होकर पिता का मर्डर करने की बात कही और शव को अपने ही घर के एक कोने में दफनाना काबुल किया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों और आरोपी की उपस्थिति में बताए स्थान पर खुदाई की तो शव दिखा,जिसे बाहर निकाला और डूंगरपुर मोर्चरी शिफ्ट कराया ।किया डीएसपी राजकुमार राजोरा ने बताया- शुक्रवार को घटना की जानकारी मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।