Breaking News

कलयुगी पिता ने सोते समय बेटे और बहू की धारदार हथियार से की हत्या

बाँदा  . : पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सहित डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जुटाए साक्ष्य मामला नरैनी कोतवाली क्षेत्र के बरसड़ा मानपुर गांव का है। यहां बीती रात पिता देशराज ने सोते समय अपने बेटे मनुवा लोध (35) व उसकी पत्नी चुनिया (30) की धारदार हथियार से हत्या कर दी है । हत्या के बाद पिता फरार है।

घटना की जानकारी सुबह बेटे के जगने पर हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सहित एएसपी लक्ष्मीनिवास मिश्र सीओ नरैनी अंबुजा त्रिवेदी , प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह,एसओ गिरवां संदीप तिवारी, सहित डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि मौके पर सीन ऑफ क्राइम दोहराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …