Breaking News

कलंकी बाप ने बेटे की हत्या कर शव को जलाकर हड्डियां फेंकी तालाब में, ऐसे खुली पोल

मितौली खीरी।  एक बाप ने अपने ही पुत्र की हत्या कर उसका शव जला दिया और हड्डियां तालाब में डाल दी। पुलिस ने हत्यारे पिता की निशानदेही पर तालाब से हड्डियां बरामद की है। मितौली थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव की रहने वाली नीलम ने थाना मुख्यालय पर ससुर पर शक जाहिर करते हुए 20 अप्रैल को पति विजेंदर की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी मितौली राजू राव ने बताया कि बिजेंदर के पिता राम नक्षत्र ने पूछताछ में बताया कि पहले उसने अपने बेटे के शव को खेत में जलाया और उसके बाद उसके अवशेष को गांव के किनारे नहर के पास तालाब में डाल दिया। उसकी निशान देही पर पुलिस ने तालाब से हड्डियां बरामद की है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में फारेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है। फिलहाल बेटे के हत्यारे पिता को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है।

मृतक विजेंदर की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विजेंद्र की पत्नी नीलम अपने मायके गई हुई थी। नीलम रामनवमी को अपने मायके से घर वापस आई तो उसका पति घर पर नहीं मिला। पत्नी ने ससुर पर सक करते हुए मितौली पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत मे ले लिया है।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …