Breaking News

कर्नाटक में भाजपा और जेडीएस साथ मिलकर लड़ेगी लोकसभा चुनाव ? जानें किसे मिलेगी मजबूती

 नई दिल्ली। कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी और जनता दल (सेक्युलर) आगामी लोकसभा चुनाव में एक साथ आ सकते है। खबर सामने आ रही है कि कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने ऐलान करते हुए कहा कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में जेडीएस को चार सीटें देने पर सहमति दे दी है। जेडीएस और बीजेपी गठबंधन की अटकलें उस समय से लगाई जाने लगी थी। जब जेडीएस ने इंडिया गठबंधन में शामिल होने से मना कर दिया था। येदियुरप्पा के ऐलान के बाद से जेडीएस एनडीए के साथ लोकसभा में चुनाव लडेंगी।

भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य येदियुरप्पा ने कहा कि जद(एस) कर्नाटक में 28 संसदीय क्षेत्रों में से चार पर चुनाव लड़ेगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जेडीएस को चार लोकसभा सीट देने के लिए राजी हो गए हैं। येदियुरप्पा ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, इसने हमें काफी ताकत दी है और इससे साथ मिल कर हमें 25-26 लोकसभा सीट जीतने में मदद मिलेगी। लेकिन इससे पहले जेडीएस प्रमुख देवेगौड़ा ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।

कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में से 25 सीटों पर बीजेपी, एक -एक सीट कांग्रेस और जेडीएस के पास है। वहीं एक सीट जेडीएस समर्थित निर्दलीय के पास है। हालफिलहाल बीजेपी यहां मजबूत स्थिति में है। बीजेपी और जेडीएस के एक साथ आने से दोनों पार्टियों को मजबूती मिलेगी। दोनों ही पार्टियों को एक दूसरे का वोट ट्रांसफर होगा।

Check Also

आखिर अफगानिस्तान-पाकिस्तान में क्या है विवाद? जानिए क्यों लड़ रहे 2 इस्लामी मुल्क

पाकिस्तान ने पड़ोसी देश अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में हवाई हमला कर दिया है जिनमें …