Breaking News

कर्ज और बीमारी से परेशान युवक ने चुराए थे मंदिर के जेवरात, बोला-साहब मैंने…

झांसी  (हि.स.)। मोठ थाना क्षेत्र में राधा रानी मंदिर में बीते दिनों हुई चोरी की घटना का पुलिस ने बुधवार को खुलासा करते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चुराए गए भगवान के मुकुट आदि बरामद किया। पुलिस ने चोर के विरुद्ध कार्यवाही कर जेल भेज दिया।

 

चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि मोठ थाना क्षेत्र में विगत नौ सितम्बर को राधा रानी मंदिर में हुई चोरी में चोर द्वारा भगवान के सोने चांदी के मुकुट चोरी कर लिए गए थे। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।

पुलिस ने जांच में पाया कि मंदिर के ही पास में रहने वाले रंजीत ताम्रकार ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जब चोरी करने की वजह पूछी , तो उसने बताया कि बीमारी और कर्ज से वह काफी परेशान था। इसलिए उसने भगवान के घर चोरी की थी। पुलिस ने कार्यवाही कर उसे जेल भेज दिया।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …