Breaking News

करोड़ों की जमीन कब्जा मामले में फरार सोनू पांडेय न्यायालय में हुआ हाजिर, भेजा गया जेल

कानपुर  (हि.स.)। करोड़ों की जमीन कब्जा करने के मामले में फरार चल रहे कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित का साथी सोनू पांडेय ने मंगलवार को पुलिस को चकमा देकर न्यायालय में हाजिर होने में कामयाब हो गया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने उसे 14 दिन के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया कि कोतवाली थाने में नजूल की लगभग एक हजार करोड़ जमीन पर अवैध कब्जा करने का मामला कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित और सहयोगी पत्रकार विवेक उर्फ सोनू पांडेय समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से सोनू पांडेय फरार हो गया। जबकि अवनीश दीक्षित वर्तमान में जेल में बंद है। पुलिस सोनू पांडेय की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। पुलिस ने इसके घर पर फरार होने के बाद नोटिस चस्पा की और पच्चास हजार का इनाम भी घोषित कर किया था। सोनू का नाम जांच के दौरान शामिल किया गया।

आरोपित विवेक उर्फ सोनू पांडेय के अधिवक्ता कपिल दीप सचान ने बताया कि मंगलवार को सोनू पांडेय ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूरज मिश्रा के न्यायालय में हाजिर हुआ। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सोनू पांडेय को गिरफ्तार किया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Check Also

हार में जीत की खुशी मनाने वाली कांग्रेस के लिए उतार-चढ़ाव का रहा यह वर्ष

लखनऊ । यदि उप्र में कांग्रेस के लिए इस साल का लेखा-जोखा देखें तो खट्टा-मिठा …