सूरत, (ईएमएस)। गुजरात की सूरत पुलिस ने एक हफ्ते के भीतर 602 होटल और स्पा सेंटर में छापेमार कार्रवाई करते हुए अनैतिक कार्यों पर अंकुश लगाया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मानव तस्करी के 16 मामले दर्ज किए हैं। वहीं नियमों का पालन नहीं करने वाले 188 होटल-स्पा सेंटर्स पर भी कार्रवाई की गई है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की नजर में ऐसे तमाम होटल्स और स्पा सेंटर्स थे जो स्कूल और कॉलेज के करीब बने हुए हैं। पुलिस कार्रवाई के बाद अनेक होटलों और स्पा सेंटर्स के लाइसेंस रद्द किए जा सकते हैं। जानकारी अनुसार सूरत के होटल्स और स्पा सेंटर्स में चल रहे सैक्स रैकेट पर पुलिस बहुत दिनों से शिकंजा कसने में लगी हुई है। अनैतिक कार्यों समेत सैक्स रैकेट के कुल 62 मामले दर्ज किए गए हैं। इस मामले में 90 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया।
इन होटल्स और मसाज पार्लर्स में जिस्म फरोशी का अवैध कारोबार चलाए जाने की बात कही जाती रही है।
पुलिस आयुक्त अजय तोमर ने जानकारी दी कि एक साल में अवैध वेश्यावृत्ति गतिविधियों में शामिल 197 लड़कियों को इस दलदल से बाहर निकाला गया। इनमें 52 विदेशी लड़कियां भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन तमाम होटल्स पर सख्त कार्रवाई की है, जहां रजिस्टर में बगैर नाम दर्ज किए कमरे बुक कर दिये जाते थे। ऐसे होटल्स और मसाज पार्लर के खिलाफ मामले दर्ज कर लिए गए हैं। इस मामले में अनेक लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। जानकारी अनुसार, यह छापेमारी राज्य के विभिन्न जिलों में की जा रही है। छापामार कार्रवाई के दौरान मिलने वाली लड़कियों को जिस्म फरोशी के अवैध कारोबार से बाहर निकालने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।