Breaking News

कमिश्नरेट पुलिस का राजधानी में ऑपरेशन ऑल आउट जारी, 517 स्थानों पर पुलिस ने बैरियर लगाकर की चेकिंग

फाइल फोटो 

लखनऊ। कमिश्नर एस बी शिरडकर और संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन ऑलआउट के तहत दस जुलाई से राजधानी में कुल 517 स्थानों पर बैरियर लगाकर करीब 25,185 संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली गई । जिसमें करीब 423 वाहनों को पुलिस ने सीज किया तथा गलत नम्बर प्लेट लगाकर फर्राटा भरने वाली करीब 4,324 वाहनों का चालान हुआ।

मध्य जोन

123 स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 5808 वाहन तलाशी ली गई और 1560 वाहनों का चालान हुआ और 60 को सीज किया गया ।

पूर्वी जोन

63 स्थानों पर चेकिंग अभियान चला

वाहनों की संख्या 7444

सीज वाहनों की संख्या 142

पश्चिमी जोन

161 स्थानों पर चलाया गया अभियान

4671 वाहनों की हुई चेकिंग

1400 वाहनों का हुआ चालान

92 सीज वाहनों की संख्या

उत्तरी जोन

110 स्थानों पर चला अभियान

4246 वाहनों की हुई चेकिंग

1051 वाहनों का हुआ चालान

84 वाहनों को किया गया सीज

दक्षिणी जोन

60 स्थानों पर चलाया गया अभियान

3016 वाहनों की गई चेकिंग

313 वाहनों का हुआ चालान

45 संदिग्ध वाहनों का किया गया सीज ।

Check Also

नए आपराधिक कानूनों के मद्देनजर चलाये प्रशिक्षण कार्यक्रम : योगी

लखनऊ (ईएमएस)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुलाई-2024 से लागू तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी …