Breaking News

कबाड़ में पड़ी 322 रुपये की पेटिंग नीलामी में 1.58 करोड़ रुपये में बिकी, जानिए इसमें क्या है खास

महिला पेटिंग की असलियत जानकार हुई हैरान

न्यू हैम्पशायर (ईएमएस)। कई बार लोगों के पास कोई बेशकीमती चीज होती है और उन्हें इसका अंदाजा नहीं होता है। हाल में न्यू हैम्पशायर की एक महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। महिला के घर में बेकार पड़ी एक पुरानी पेंटिंग की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। इसके बाद महिला को उस पेंटिंग के बारे में जो मालूम हुआ वह हैरान करने वाला था। महिला को मालूम हुआ कि जिस पेंटिंग को वह मामूली समझ रही थी वह दरअसल करोड़ों की है।

न्यू हैम्पशायर थ्रिफ्ट स्टोर से केवल 4 डॉलर (332रुपये) में खरीदी गई ये पेंटिंग 191,000 डॉलर (1.58 करोड़ रुपये) में नीलाम हुई। ये अपने आप में हैरान करने वाली बात है कि भला इतने सस्ते में खरीदी गई पेंटिंग के लिए अचानक किसी ने इतने अधिक पैसे कैसे दे दिए?

दरअसल, विशेषज्ञों के अनुसार जाने माने आर्टिस्ट एन.सी. वायथ की लंबे समय से खोई हुई पेंटिंग थी। ये एक मास्टरपीस थी। रमोना नामक पेंटिंग, पेंसिल्वेनिया स्थित कलाकार द्वारा हेलेन हंट जैक्सन की 1884 की पुस्तक रमोना के 1939 संस्करण के लिए बनाई गई चार पेंटिंग में से एक थी। पेंटिंग में एक अनाथ युवा महिला को अपनी सौतेली माँ के साथ संघर्ष में दर्शाया गया है। ऑक्शन हाउस बोनहम्स स्किनर ने कहा कि विशेषज्ञों ने इस पेंटिंग को खोया हुआ मान लिया था, लेकिन यह न्यू हैम्पशायर की एक महिला के पास मिली तब लोग हैरान रह गए। महिला ने बताया कि यह पेंटिंग अपने स्थानीय सेवर्स थ्रिफ्ट स्टोर से 4 डॉलर (332 रुपये) में खरीदी थी और स्टोर रूम में फेंकने से पहले वह लंबे समय तक घर की सजावट में लटकी हुई थी।

Check Also

Vanvaas Box Office Collection : नाना पाटेकर-उत्कर्ष शर्मा की फिल्म को दर्शकों ने दिया ‘वनवास’, इन फिल्मों के सामने हुई ढेर !

अभिनेता नाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म …