मुरादाबाद, (हि.स.)। मुरादाबाद में बिजली चोरी और ओवरलोडिंग को लेकर की गई चेकिंग में चोरों के साथ चोरी कराने वालों की पोल भी बीते दिन खुल गई थी।
बिजली अधिकारियों ने अलग-अलग छह स्थानों पर कटिया डालकर बिजली चोरी के 70 मामले पकड़े थे। चेकिंग टीम द्वारा मौके पर ही कनेक्शन काट दिए थे। रविवार को सभी आरोपितों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा दी गई। वहीं थाना कटघर क्षेत्र के करूला में 25 मामले मीटर टेंपर्ड कर चोरी करते पकड़े गये थे।
मुरादाबाद में बिजली चोरी करने के लिए लोग अलग-अलग और काफी हद सुरक्षित हथकंडे अपना रहे हैं। चेकिंग में अधिकारियों के सामने चोरी की पोल खुल गई। छह पर स्थानों शनिवार की सुबह विभाग की छापेमारी शुरू हुई थी। कई स्थानों पर कटिया तार काफी दिनों से पड़ा होने की बात सामने आई। जिससे स्थानीय बिजली कर्मचारियों पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है। बिजली चोरी में कई कर्मियों की मिलीभगत भी सामने आई। कुछ मीटरों में विभाग की सील दोबारा लगना भी पाया गया था, मगर अधिकारी इससे इनकार करते रहे।