Breaking News

कक्षा आठ की छात्रा ने लगाई फांसी, जब सुबह मां की आंखे खुली तो…

हमीरपुर (हि.स.)। सुमेरपुर थानाक्षेत्र के भौरा गांव में बीमारी से तंग कक्षा आठ की छात्रा ने घर के अंदर दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पिता सूरत में रहकर मजदूरी करते हैं। उसको सूचना देकर गांव बुलाया गया है।

 

भौरा गांव निवासी बसंत कुमार निषाद ने बताया कि उसकी भतीजी संगीता (14) ने घर के अंदर अपने दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का खुलासा सुबह मां विद्या के आंख खुलने के बाद हुआ। इससे घर में कोहराम मच गया। चाचा बसंत कुमार ने घटना से पुलिस को अवगत कराया। चाचा ने सोमवार को बताया कि भतीजी बीमार रहती थी। जिसका उपचार कराया जा रहा था। बीमारी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है। मृतका का पिता चुन्नू निषाद सूरत में रहकर मजदूरी करता है। घटना से उसको अवगत कराकर गांव बुलाया गया है। मृतका तीन भाई बहनों में से सबसे बड़ी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …