Breaking News

कंगारुओं की खूब कूटाई करते हैं ये दो भारतीय खिलाड़ी, क्या आप जानते है इनके नाम…

मुंबई (ईएमएस)। भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है कि कौन सी टीम चैंपियन बनने वाली है। लेकिन प्रदर्शन को देखकर टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को कुछ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। सेमीफाइनल मुकाबले में भी यह टीम लड़खड़ाती दिखाई दी। भारत के 2 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया को वनडे में जमकर कूटते हैं।

दरअसल, बात कर रहे भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा की। दोनों ही खिलाड़ी वर्ल्ड कप में कमाल के फार्म में हैं। विराट कोहली भारत को लगातार मैच जितवाए जा रहे हैं। कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 इनिंग्स में 2313 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 123 का है। उन्होंने कुल 8 शतक जड़े हैं।

कोहली ने अब तक विश्व कप में 700 से भी ज्यादा रन बनाए हैं। रन मशीन के बल्ले से इस विश्व कप में एक के बाद एक रिकॉर्डतोड़ पारियां देखने को मिली। उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के महारिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया। वही रोहित शर्मा टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते हैं। 10 मैचों में रोहित अब तक 550 रन बना चुके हैं।

रोहित वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 44 इनिंग्स में 2332 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 209 का है। उन्होंने 8 शतक जड़े हैं। इस तरह रोहित और विराट ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 4000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं और कुल मिलाकर 16 शतक ठोक दिए हैं।

Check Also

दिल्ली में फिर ‘गंभीर श्रेणी’ में पहुंचा वायु प्रदूषण, एक्यूआई पहुंचा…

नई दिल्ली, । दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया। शनिवार सुबह …